Follow Us:

मुंबई में छाई मंडी की बेटी, टेलिविजन शो में पाया बेस्ट नेगेटिव अदाकारा का ITA अवार्ड

डेस्क |

मंडी जिला के संधोल के भालू गांव से संबंध रखने वाली शिल्पी राणा ने जी टीवी के धारावाहिक में काम कर मुंबई नगरी में पांव रखा है। अभिनय की शौकिन शिल्पी राणा ने मुम्बई नगरी की उड़ान भरी और अपने करियर के पहले टेलीविजन शो 'इश्क सुभान अल्लाह' में रूखसार खान का नेगेटिव किरदार निभाया है।  इश्क सुभान अल्लाह में नेगेटिव रोल खूबसूरती से निभाया। इसके लिए शिल्पी राणा को बेस्ट नेगेटिव अदाकारा का ITA अवार्ड मिला है।

गौरतलब है कि भालू गांव के रणजीत राणा और संगीता राणा की पुत्री शिल्पी राणा का जन्म शिमला में हुआ। शिल्पी की पढाई भी शिमला से ही हुई। शिल्पी ने सैंट बिडस महाविद्यालय से स्नातक की और हिमाचल विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढाई की है। शिल्पी राणा ने फोन पर बताया कि ITA अवार्ड मिलना उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वह इस अवार्ड के मिलने से काफी प्रसन्न हैं।