जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ अपने रिलीज से पहले मुश्किलों में घिरती दिख रही है। जानकारी मुताबिक शिया समुदाय ने इस फिल्म के एक दृश्य को लेकर आपत्ति जताई है। समुदाय का दावा है कि निर्देशक मिलाप झावेरी की इस फिल्म के ट्रेलर में मोहर्रम के जुलूस को गलत तरीके से दिखाया गया है। जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव सैयद अली जाफरी की शिकायत पर दबीरपुरा पुलिस ने रविवार को कथित रूप से शिया समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने पर आईपीसी की धारा 295 (ए) के तहत केस दर्ज किया। फिल्म 19 सितंबर 2008 की वास्तविक घटना पर आधारित है, जब दिल्ली के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था।
‘सत्यमेव जयते’ में जॉन अब्राहम, मनोज बाजपेयी, अमृता खानविलकर, आएशा शर्मा और टोटा रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन मिलाप झावेरी ने किया है। जबकि इसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा अडवानी, मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी ने किया है।