नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए आरोपों का सिलसिला अभी थमा नहीं था कि मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही ऐक्ट्रेस कंगना रनौत सुर्खियों में हैं। कंगना रनौत ने एक्ट्रेस सोनम कपूर की क्लास लगाई है।
क्या है मामला
दरअसल, हाल ही में फिल्ममेकर विकास बहल पर "फैंटम फिल्म्स" की एक क्रू मेंबर ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। कंगना, विकास बहल के साथ "क्वीन" में काम कर चुकी हैं। कंगना ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा और विकास के बारे में काफी कुछ कहा। ये मामला फैंटम की फिल्म "बॉम्बे वेलवेट" के प्रमोशनल टूर के दौरान का है। फ़िल्म के क्रू में शामिल एक महिला ने "हफिंगटन पोस्ट" के साथ इंटरव्यू में विकास पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। महिला का कहना था कि उसने इस बात की शिकायत फैंटम फिल्म्स के अनुराग कश्यप से भी की थी लेकिन, पूरी घटना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि मामला सामने आने के बाद अनुराग ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली।
कंगना के बयान के बाद सोनम कपूर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सोनम से जब एक इवेंट में कंगना द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहले इस घटना को दुखद बताया और उन्होंने ये भी कहा, "हर बार कंगना पर भरोसा करना सही नहीं."
सोनम की ये बात कंगना को बुरी लगी और आनन फानन में कंगना ने भी एक स्टेटमेंट जारी कर दिया। जिसमें वो लिखती हैं, "सोनम को ये हक कौन देता है कि वो मुझे जज करें। सोनम के पास क्या इस बात का लाइसेंस है कि उन्हें किस महिला पर भरोसा करना है और किस पर नहीं। मेरे आरोपों पर वो कैसे सवाल उठा सकती हैं। मैंने अपने देश को कई अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रेजेंट किया है। मैं अपने पिता की वजह से नहीं जानी जाती बल्कि मैंने सालों मेहनत कर अपनी जगह खुद बनाई है। सोनम ना तो बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर देखी जाती हैं और ना ही अच्छे वक्ता के तौर पर इन फिल्मी लोगों को मेरा मजाक उड़ाने का हक कौन देता है।
कंगना ने अपने स्टेटमेंट में केवल सोनम ही नहीं बल्कि उनके परिवार तक को घसीटा है। अब ये देखना दिलचस्प है कि सोनम कपूर इसका क्या जवाब देती हैं।