<p>बिलासपुर जिला के नोआ गांव के मयंक वैद ने अपनी मेहनत और काम के प्रति डेडिकेशन के दम पर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। मयंक ने विश्व के टॉप 300 कॉरपोरेट वकीलों में जगह बना ली है। वर्ल्ड ट्रेड मार्क रिव्यू के सितंबर से लेकर दिसंबर, 2016 के सर्वे में उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है।</p>
<p>डब्ल्यूटीआर जैसी अंतरराष्ट्रीय वैश्विक संस्था के मुताबिक, मयंक वैद के कार्य करने के तरीके, उनकी योग्यता, काम के प्रति जिम्मेदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा के आधार पर उनका चयन किया गया है। उनको मिले इस सम्मान को एप्पल, गूगल, वॉल्ट डिजनी, एटीएनटी, पेपसी, जानसन एंड जानसन व अन्य दिग्गज कंपनियों ने खूब सराहा है।</p>
<p>बिलासपुर में पले-बढ़े मयंक वैद की उपलब्धि से जिले में खुशी का माहौल है। वर्तमान में मयंक वैद इंटरएक्चुअल प्रॉपर्टी डायरेक्टर के पद पर लुईस ब्यूटोन ग्लोबल इंटरएक्चूअल प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट में 2009 से कार्यरत रहते हुए एशिया और यूरोप की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। </p>
<p><strong>इंटरनेशनल लॉ ऑफिस भी कर चुका है सम्मानित</strong></p>
<p>मयंक वैद ने बताया कि उनको इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी स्टार का सम्मान चाइना और हांगकांग जैसे देशों में काम करने के लिए मिल चुका है। 2013 में एशिया पैसेफिक पुरस्कार कंपनी में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी और दायित्व निभाने के लिए इंटरनेशनल लॉ ऑफिस ने भी उनको सम्मानित किया है। वह सीआईआई के सदस्य भी रह चुके हैं। उन्हें सीआईआई की एंटी पायरेसी टीम में शामिल किया जा चुका है। </p>
<p><strong>16 साल से हांगकांग के सुप्रीम कोर्ट में देख रहे व्यापार संबंधी मामले </strong></p>
<p>मयंक ने बताया कि वह इंटलैक्चुअल कैपिटल मैनेजमेंट कंसल्टेंसी डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल प्लानिंग हांगकांग में भी पंजीकृत हैं। एकमात्र भारतीय वकील मयंक हांगकांग के उच्चतम न्यायालय में व्यापार से संबंधी मामलों को लेकर पिछले 16 साल से सक्रिय हैं। इससे पहले मयंक वैद आठ वर्ष मर्सिडीज कंपनी में जर्मनी में सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें यूरोपियन ब्रांड काउंसिल यूरोपियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधीन हांगकांग में अध्यक्ष पद की सेवाएं तीन वर्ष देने का मौका मिला। मयंक इसमें अंतरराष्ट्रीय टास्क फोर्स के सदस्य भी रह चुके हैं। उनके साथ बिलासपुर के जानी मानी हस्ती संदीप सांख्यान भी उपस्थित रहे।</p>
AICC observers in Himachal Pradesh: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस…
Kangra District disaster management: हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कांगड़ा जिला को स्वयंसेवियों के…
Karcham-Sangla-Chitkul Road: जनजातीय जिला किन्नौर में चीन सीमा से सटी और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण…
Baba Balak Nath Temple Trust: पहले राशन घोटाला फिर बकरा निलामी पर किरकिरी और…
CPI(M) protest in Hamirpur: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हमीरपुर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली,…
Hati community tribal status: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने के…