पाकिस्तान ने रविवार को जिम्बाब्वे में खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। फखर जमान की 91 रन की शानदार पारी के बदौलत पाकिस्तान ने 6 विकेट से यह मुकाबला जीता, लेकिन पाकिस्तान को मिली इस जीत के लिए बधाई देना एक भारतीय क्रिकेटर को काफी महंगा पड़ गया।
ट्विटर पर इस खिलाड़ी के पीछे पड़े कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें कई आपत्तिजनक बातें कहते हुए ‘देशद्रोही’ तक कह डाला। दरअसल ये भारतीय खिलाड़ी कोई और नहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ हैं।
कैफ ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी, लेकिन ये बात कई सारे लोगों को हजम नहीं हुई और उन्होंने कैफ को ट्विटर पर ट्रोल करना शुरु कर दिया। कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का फाइनल जीतने पर पाकिस्तान को बधाई। फखर जमान ने बेहतरीन पारी खेली, आने वाले वक्त का एक बड़ा खिलाड़ी, शुभकामनााएं।’ जिसके जवाब में कैफ को कुछ ऐसे कमेंट्स मिले..