इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई तीन फिल्मों ने बेहद धीमी शुरुआत की थी। ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर मुल्क़ ने अपनी लाज बचा ली है। 'फन्ने खान' विफल रही लेकिन इरफ़ान की कारवां को रविवार को थोड़ा फ़ायदा हुआ। 'कारवां' फिल्म ने शुक्रवार को 2.75 करोड़, शनिवार को 2.81 करोड़ और रविवार को 3.70 करोड़ की कमाई की। यानी कि अब तक यह फिल्म 8.10 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। यह फिल्म आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म में तीन अलग अलग किरदारों की जर्नी के बारे में बताया गया है।
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टार 'मुल्क' ने पहले दिन ही एक करोड़ 60 लाख रूपये की कमाई की और अब दो दिन में कलेक्शन चार करोड़ के करीब पहुंच गया है। 'मुल्क' का कलेक्शन अब तक का 8.16 करोड़ रहा। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे मुस्लिम परिवार की है जिसे देश का गद्दार करार दिया जाता है और उसे पाकिस्तानी होने का ताना दे कर देश छोड़ने पर मजबूर किया जाता है। अपने परिवार की इज्ज़त को लौटाने के लिए ऋषि कपूर का परिवार वकील बेटी के सहारे संघर्ष करता है।
ऐश्वर्या और अनिल कपूर की फिल्म ने शुक्रवार को 2.15 करोड़, शनिवार को 2.50 करोड़ और तीसरे दिन भी करीब 2 करोड़ तक की कमाई की। यानि कि अब तक इस फिल्म का कलेक्शन 6.65 करोड़ रहा। इन तीनों फिल्मों के कलेक्शन को देखकर इतना तो साफ है कि ऋषि कपूर की फिल्म 'मुल्क' कुछ अंकों से इरफान की 'कारवां' से बाजी मार ले गई। 'फन्ने खां' भी इस हफ्ते कमाई के मामले में पीछे रह गई।
ये भी देखें—