Follow Us:

#MeToo: पुलिस ने नाना पाटेकर को दी क्लीन चिट, तनुश्री बोलीं- भ्रष्ट पुलिस

डेस्क |

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर नाना पाटेकर को एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के आरोपो से बड़ी राहत मिली है। इस विषय में जांच करते हुए पुलिस ने कोर्ट में बी समरी रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट का कहना है कि इसमें उन्हें नाना पाटेकर के खिलाफ कोई पुख़्ता सबूत नहीं मिले हैं और मुंबई पुलिस जांच पूरी कर ली है।

इसके तुंरत बाद एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने इस पर रियेक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि 'एक भ्रष्ट पुलिस और कानूनी प्रणाली ने भ्रष्ट व्यक्ति नाना पाटेकर को क्लीन चिट दे दी, जो अभी भी कई महिलाओं को डराने, धमकाने और उन्हें प्रताड़ित करने के आरोपी हैं।' हालांकि उनके वकील ने हाई कोर्ट जाने की बात भी कही है.

ग़ौरतलब है कि 2018 में बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मीटू अभियान (#Metoo) के दौरान नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तनुश्री दत्ता ने यह दावा किया था कि 10 साल पहले फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनसे गलत व्यवहार किया था। तनुश्री दत्ता फिल्म हॉर्न ओके प्लीज में स्पेशल सॉन्ग के लिए आईं थीं, लेकिन नाना पाटेकर के अभद्र व्यवहार के बाद उन्होंने वह फिल्म छोड़ दी थी।