अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस मूवी को जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है। फिल्म के कंटेंट को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि फिल्म ने पहले दिन उम्मीद के मुताबिक 10.26 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
मूवी रिव्यूज़ में भी फिल्म को काफी सराहा जा रहा है। कंटेंट के साथ-साथ मूवी में अक्षय कुमार की एक्टिंग को ख़ास सराहना मिल रही है। फिल्म की बात करें तो ये सैनेटरी नैपकीन को लेकर जागरुगता पर आधारित है। फिल्म का प्रमोशन न सिर्फ फिल्म की टीम ने किया बल्कि इस काम में फिल्म इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक स्टार ने हिस्सा लिया। इसका असर ये हुआ कि आम जनता ने भी पैडमैन चैलेंज को स्वीकार किया।
फिल्म की पहले दिन की कमाई देखने के बाद शनिवार और रविवार के वीकेंड पर बेहतरीन कमाई की उम्मीद है। वीकेंड में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कलेक्शन कर सकती है। जानकारों का मानना है कि यही रफ्तार रही तो एक हफ्ते में ही यह फिल्म 100 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो जाएगी।