पावर फाइनांस कॉर्पोरेशन में अनेक पदों के लिए भर्तियां होने जा रही हैं। ये आवेदन कुल 16 पदों पर निकाले गए हैं। आवेदन के लिए 40 साल की उम्र निर्धारित की गई है। उम्मीदवार के लिए 11 जनवरी अंतिम तिथि तय की गई है। उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
गौरतलब है कि आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता- न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में B.E/B.Tech/Diploma (3 साल) रखी गई है। साथ ही आयु सीमा 11 जनवरी 2019 को उम्मीदवार के लिए 40 साल निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 21 दिसंबर से 11 जनवरी 2019 रखी गई है।
इच्छुक उम्मीदवार PFC की वेबसाइट www.pfcindia.com पर 21.12.2018 से 11.01.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नौकरी करने का स्थान नई दिल्ली है और उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग/ इंटरव्यू के आधार पर होगा।
सामान्य और ओबीसी के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। नेट-बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।