Follow Us:

बॉयफ्रेंड के साथ हिमाचल घूम रही हैं ये ‘किन्नर बहु’

समाचार फर्स्ट |

टीवी शो 'छोटी बहु' से अपनी पहचान बनाने वाली हिमाचल से टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक बहुत जानी मानी एक्ट्रेस हैं। हर घर में इन्हे छोटी बहु, या फिर किन्नर बहु के रूप में जाना जाता है। वो इसलिए क्योंकि ये फ़िलहाल 'शक्ति..' में एक किन्नर बहु का किरदार निभा रही हैं जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस रोल के लिए रुबीना को काफी सराहना भी मिल रही हैं। रुबीना जितनी सिंपल छोटे परदे नज़र आती हैं उतनी ही हॉट हैं वो अपनी असल लाइफ में।

इसी के साथ आपको बता दे ये आजकल छुट्टियों का भी मज़ा ले रही हैं जिसके तस्वीरें वो सोशल साइट पर शेयर कर रही हैं। अभी हाल ही में इन्होने कुछ फोटो शेयर की हैं जिनमे वो अपनी पूरी टीम के साथ नज़र आ रही हैं और काफी एन्जॉय कर रही हैं. इस फोटो केस साथ इन्होने कैप्शन दिया है, A great company adds to the Beauty of the Journey @ashukla09 @benafd and Norm.

आजकल सभी हिमाचल की ओर कश्मीर की सैर कर रहे हैं और इसका पूरा लुत्फ़ उठा रहे हैं. इसके पहले भी कई एक्ट्रेस कश्मीर की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं जिन्हे हम दिखाने जा रहे हैं. तो फ़िलहाल देखिये ये फोटोज जो रुबीना ने शेयर की है.