क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर शनिवार को ऊना के गगरेट में पहुंचे। यहां उन्होंने ल्यूमिनस द्वारा गोद लिए गए स्कूल बन्ने दी हट्टी में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया और इस दौरान वे बच्चों को नशे की लत से बचने का संदेश दिए बिना नहीं रह पाए। उन्होंने कहा कि यहां ऐसी बातें सुनने को मिल रही हैं कि लड़के-लड़कियां ड्राग्स का सेवन कर रही हैं। हमें अपने लक्ष्य तय करके उसकी और ध्यान देना चाहिए और उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
बताते चलें कि सचिन तेंदुलकर ल्यूमिनस इन्वर्टर के ब्रैंड अम्बेसडर भी हैं और यहां वे ल्यूमिनस के गोद लिए स्कूल में छात्रों से मिलने पहुंचे हैं। अपने कार्यक्रम के बाद सचिन ने बच्चों के साथ कुछ पल भी बिताए और फोटो खिंचवाकर बचपन की यादें सांझा की। वहीं, सचिन की झलक के लिए स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।