हमीरपुर में बढ रहे कोविड संक्रमण को रोकने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पुलिस भी पूरी तरह से जुटी हुई है। हमीरपुर शहर में बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान के लिए पुलिस चालान कर रही है लेकिन पुलिस के लिए लोगों के चालान करना टेढी खीर बन रहा है। क्योंकि बिना मास्क घूम रहे लेागों के द्वारा बहसबाजी किए जाने से पुलिस भी परेशान हो रही है।
महिला पुलिस थाना की एसएचओ किरण बाला ने लोगों से अपील की है कि बिना मास्क घूम रहे लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन अवश्य करना चाहिए क्योंकि माहमारी से बचाव बहुत जरूरी है। इसके लिए मास्क लगाना बेहद आवश्यक है।
महिला थाना एचएसओ किरण बाला ने बताया कि बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान करने के लिए पुलिस को दिक्कतें पेश आ रही हैं। क्योंकि लोग एक तो मास्क नहीं लगा रहे वहीं दूसरे पुलिस के साथ बदतमीजी कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि वह मास्क अवश्य पहनें और कोविड से बचने से सोशल डिस्टेसिंग को अपनाए।