Follow Us:

लापरवाही की हद: पर्ची बनाने के बजाय कंप्यूटर पर ताश खेल रही नर्स, फोटो वायरल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आज कल अस्पताल में कंप्यूटर पर पर्ची बनाने के बजाय ताश खेलने की नर्स की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला के अस्पताल पालमपुर का है। फोटो वायरल होने के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग शर्मसार हो गया है। साथ ही इस फोटो को लोग एक-दूसरे को भेजकर सोशल मीडिया पर अपने कमेंट भी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार अस्पताल में पर्ची बनाने के लिए दो कंप्यूटर रखे गए हैं।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है यह फोटो:

वायरल फोटो में हैरानी की बात ये है कि एक नर्स पर्ची बना रही थी, तो दूसरे पर ताश की गेम खेली जा रही थी, जबकि लोगों की पर्ची बनाने के लिए लाइन लगी हुई थी। प्रशिक्षु नर्स कंप्यूटर पर क्या कर रही थी। इसका किसी को पता नहीं चला। लेकिन, किसी ने गेम खेलते उसकी फोटो खींच ली, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

पर्ची बनाने के बाहर पुरुष, बुजुर्ग और महिलाओं की अलग-अलग कुल तीन लाइन लगती हैं। अस्पताल प्रशासन ने तीन लाइनें बनाई हैं कि किसी को परेशानी न हो। लेकिन, जब अंदर एक कंप्यूटर पर पर्ची बनाई जा रही थी और दूसरे पर ताश की गेम खेली जा रही थी। वहीं, अस्पताल के एमएस डॉ. विनय महाजन के बाहर होने पर एसएमओ का कार्यभार देख रहे डॉ. कर्ण सिंह ने कहा कि वे सोमवार को इसकी छानबीन करेंगे।