बहुभाषी फिल्म गमन का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। लोगों को किस तरह की कहानियां पसंद आएगी इस बात को बखूबी जानते हुए निर्माता रमेश करुटूरी, वेंकी पुषदापु और ज्ञान शकर वीएस ने तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और तमिल भाषाओं की एक भव्य बहुभाषी फिल्म में एक साथ मिलकर काम किया है, जिसका नाम है गमन।यह उनके प्रोडक्शन द्वारा तीन कहानियों का संकलन है।
इस अनोखी फिल्म का ट्रेलर पवन कल्याण, फहाद फासिल, शिवा राजकुमार, सोनू सूद और जयम रवि द्वारा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और तमिल संस्करणों में रिलीज़ किया गया। फिल्म की एक कहानी एक महत्वाकांक्षी क्रिकेटर यानि शिव कंडुकुरी के बारे में है जो भारत के लिए खेलना चाहता है, लेकिन उसे कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है।
अगली कहानी एक शिशु की मां यानि श्रिया सरन की है, जो अपने पति के भारत लौटने की इंतजार कर रही है। आख़री दो झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले बच्चों की दिल दहला देने वाली कहानी है। जो अपना जन्मदिन मनाने की इच्छा रखते हैं। शहर में बाढ़ तीनों कहानियों को अंतिम मोड़ देती है।