शिमला के रोहड़ू उपमंडल में मंगलवार शाम को आग लगने से छह कमरों का एक मकान जलकर राख हो गया।ये हादसा जांगला उपतहसील के टोडसा गांव में हुआ जिसमें करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।हादसे में दो परिवारों के सर के ऊपर छत छिन गई।
आग की लपेट देखते ही स्थानीय लोगों नें आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें विफल रहे।थोड़ी ही देर में भयानक लपटों ने मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों मे दिनेश कुमार पुत्र चेतराम व चेतराम पुत्र कमरू राम निवासी को दस दस हजार की फौरी राहत दी है।अब ये दोनों परिवार एक गौशाला जैसी शेड मे रहने को मजबूर हैं।
एसडीएम रोहड़ू सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि घटना का पता चलते ही प्रशासन की एक टीम ने तुरंत मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें फौरी राहत के तौर पर दस दस हजार रुपए की सहायता दी है।