विभिन्न राज्यों की 1 हजार से अधिक गर्ल्स NCC कैडेट ले रही भाग
धर्मशाला, शिवांशु शुक्ला: आल इंडिया हिम ट्रैक कैंप धर्मशाला में शुरू हुआ। गल्र्स एनसीसी कैडेट के इस अभियान में देश भर के विभिन्न राज्यों की एक हजार से अधिक गल्र्स कैडेट भाग ले रही हैं। 26 जून तक आयोजित किए जा रहे अभियान के दौरान गल्र्स कैडेट को साहसिक गतिविधियों, ट्रैकिंग करवाना और उनका धैर्य बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। ब्रिगेडियर हरप्रीत सिंह, ग्रुप कमांडर एनसीसी शिमला और कैंप डायरेक्टर ने बताया कि एनसीसी में धैर्य बहुत जरूरी है। भविष्य में यह कैडेटस भारतीय सेना में ऑफिसर और अग्रिवीर बनते हैं तो उनके लिए धैर्य बेहद जरूरी है। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और कला से रुबरु करवाया जाएगा। धर्मशाला में यह कैंप आयोजित किया जा रहा है, जहां तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा भी निवास करते हैं। कई कैडेटस ऐसे हैं, जिन्होंने कभी पहाड़ नहीं देखे होंगे, ऐसे में इन्हें हिमाचल की हर चीज से अवगत करवाया जाएगा।

एकता और अनुशासन एनसीसी का लक्ष्य
ब्रिगेडियर हरप्रीत सिंह ने कहा कि एनसीसी का लक्ष्य एकता और अनुशासन है। कैंप का आयोजन तीन चरणों में होगा, जिसके पहले दो चरण एनसीसी गल्र्स कैडेट के लिए होंगे, जबकि तीसरा चरण अगस्त में लडक़ों के लिए होगा। कैंप का पहला चरण 14 जून तक है, 16 जून से से 26 जून तक कैंप का दूसरा चरण होगा। प्रत्येक चरण में 510 गल्र्स कैडेटस भाग ले रही हैं। कैंप के दौरान पहले कैडेटस को छोटी ट्रैकिंग करवाई जाएगी, उसके उपरांत लंबी ट्रैकिंग के लिए ले जाया जाएगा।

इन स्थलों में जाएंगे कैडेटस
कैंप के दौरान कैडेटस को डल लेक, नडडी, चुगलाखंग बौद्ध मठ, भागसूनाग, चाय बागान, युद्ध संग्रहालय और क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला का दौरा करवाया जाएगा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।



