➤ कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप
➤ सिरमौर की जनाक्रोश सभा में भाजपा ने उठाए गंभीर मुद्दे
➤ बिंदल बोले– अब भर चुका है कांग्रेस के पाप का घड़ा
सिरमौर, शिमला ( पराक्रम चंद/देवेंद्र वर्मा/राबिन शर्मा)
Himachal BJP Protest: सिरमौर जिला के रामलीला मैदान में आयोजित भाजपा की जनाक्रोश सभा में कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार हुआ। इस सभा की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिन्दल ने की और मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर उपस्थित रहे। मंच पर सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी, रीना कश्यप, तथा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
सभा को संबोधित करते हुए डाॅ. बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक विरोधियों को साम, दाम, दंड, भेद के माध्यम से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 4 जून 2025 को लापता हुई 18 वर्षीय हिंदू कन्या की बरामदगी को लेकर सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। न तो मंत्री, विधायक और न ही कोई प्रशासनिक दबाव बनाया गया। बिंदल ने कहा कि जब गांव के लोग अपनी बेटी की खोज के लिए सड़कों पर उतरे, तो उनके खिलाफ 307 सहित 20 से अधिक धाराओं में केस दर्ज किए गए।
14 जून को लड़की की बरामदगी के बाद भाजपा नेताओं व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन बिंदल ने कहा कि यदि सरकार समय पर हरकत में आती तो मामला इतना नहीं बढ़ता। कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा पुलिस की ढिलाई को स्वीकार करना, सरकार की विफलता का प्रमाण है।
डाॅ. बिंदल ने आरोप लगाया कि बरामदगी के बाद कांग्रेस व मुस्लिम नेता मीडिया में आकर भाजपा पर हमला करने लगे, लेकिन 4 जून को जब वास्तव में सहायता की आवश्यकता थी, तब कोई सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं के इशारे पर हिंदू समुदाय के लोगों को झूठे मामलों में फंसाया और असली आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सभा में डाॅ. बिंदल ने जिला सिरमौर में अवैध खनन, नदियों के दोहन, नशा माफिया के बढ़ते प्रभाव और प्रशासनिक उदासीनता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 200 से अधिक टिप्पर अवैध खनन करके निकल रहे हैं, लेकिन कोई रोक नहीं।
अंत में उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है और प्रदेश की जनता जल्द ही इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। सभा में स्थानीय प्रतिनिधियों, पंचायतीराज संस्थाओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।



