Sanwal Panchayat Plantation Scam: चुराह विधानसभा क्षेत्र की सनवाल पंचायत में पौधारोपण को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। इस पंचायत में करीब 1.20 करोड़ रुपये के पौधे लगाए जाने का दावा किया गया, लेकिन जमीनी स्तर पर पौधारोपण कार्य में भारी अनियमितताएं पाई गईं। इस संबंध में स्थानीय पंचायत के 17 लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पंचायत कुछ पंचायत प्रतिनिधियों एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य समेत कई अन्य पर भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में खुलासा हुआ है कि एक परिवार के बैंक खाते में लाखों रुपये का लेन-देन चेक के माध्यम से हुआ है। पुलिस ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय से रिकॉर्ड मांगा है और तत्कालीन बीडीओ, जेई, लेखापाल और ग्राम सेवक से भी पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि 2022 में एसडीएम चुराह ने अपनी जांच रिपोर्ट में 64 लाख रुपये की रिकवरी का आदेश दिया था। इसके बाद डीसी चंबा ने सनवाल पंचायत के प्रधान को निलंबित कर दिया था। वर्तमान में थाना प्रभारी तीसा अशोक कुमार इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं।
थाना प्रभारी तीसा अशोक कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कुछ लोगों ने सनवाल पंचायत में पौधारोपण कार्य में धांधली को लेकर एसपी चंबा से शिकायत की थी। जांच में अनियमितताएं पाए जाने के बाद पंचायत प्रधान, उप प्रधान और पूर्व जिला परिषद सदस्य समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह जांच विस्तृत है और इसमें समय लगेगा, लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
हाईकोर्ट ने IPS इल्मा अफरोज को बद्दी से ट्रांसफर करने की सरकार की दलील खारिज…
Himachal Electricity Bill: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के बेहड़वीं जट्टां गांव…
Himachal Pradesh Salary News: हिमाचल प्रदेश में जल रक्षक पिछले तीन-चार महीनों से वेतन न…
Baddi Friendship Murder: सोलन जिले के बद्दी शहर में दोस्ती का एक खौफनाक अंत सामने…
Parvati Valley crime: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के दुर्गम रशोल गांव…
बीपीएल चयन में नए मापदंड: हिमाचल प्रदेश में बीपीएल चयन के लिए अप्रैल में नए…