Follow Us:

Covid 19: हिमाचल में शनिवार को आए 202 मामले, 8 साल के बच्चे सहित 4 की मौत

पी.चंद |

प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 202 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 164 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है। इमसें से 2 मौत जिला हमीरपुर और 2 मौत जिला कांगड़ा में हुई है। मरने वालों में कांगड़ा जिला का एक 8 साल का बच्चा भी शामिल है। इन 4 मौत को साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3650 हो गया है।

आज आए मामलों में बिलासपुर से 22, चंबा 1, कांगड़ा में 103, किन्नौर 1, कुल्लू 4, मंडी 30, सिरमौर 2, सोलन 2 और ऊना से 19 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 218202 हो गया है। इसमें से 1800 मामले एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 212736 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।

बता दें कि शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 8968 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 8757 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 127 पॉजिटिव आए हैं। अभी 84 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

वहीं, जिला किन्नौर के निचार में एकलव्य स्कूल के 15 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूली बच्चों का पॉजिटिव आना एक गंभीर विषय है। क्योंकि सोमवार से प्रदेश में बच्चों के लिए स्कूल खुलने जा रहै हैं। ऐसे में इस तरह से बच्चों का पॉजिटिव पाया जान कहीं न कहीं सरकार को भी सोचने पर मजबूर कर देगा।