Follow Us:

ढाई आखर प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही मंडी की सविता

ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में सविता कुमारी ने प्रदेश स्तर पर हासिल किया तीसरा स्थान
 डाईट मंडी की प्रवक्ता को डाक विभाग मंडी ने ₹5000 और प्रमाण पत्र से किया सम्मानित
 मंडी जिला व शिक्षा विभाग में खुशी की लहर, अधिकारियों ने दी बधाई

विपलव सकलानी, मंडी 


 मंडी जिला के लिए गौरवपूर्ण क्षण आया जब डाईट मंडी में कार्यरत हिंदी प्रवक्ता सविता कुमारी ने भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित ‘ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 2024’ में प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का विषय था – “लेखन का आनंद: डिजिटल युग में पत्रों का महत्व”, जिस पर सविता कुमारी की लेखनी ने निर्णायकों को प्रभावित किया।

इस उपलब्धि के लिए भारतीय डाक विभाग मंडी के अधीक्षक संजय कुमार द्वारा उन्हें ₹5000 का चेक और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि,

“यह हमारे मंडी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हमारी प्रतिनिधि को यह सम्मान प्राप्त हुआ है।”

सविता कुमारी की इस उपलब्धि पर डाईट मंडी, समग्र शिक्षा मंडी और पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। उपनिदेशक (गुणवत्ता नियंत्रक) एवं जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा मंडी ने सविता कुमारी को इस शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सविता कुमारी ने न केवल अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा का परिचय दिया, बल्कि डाईट मंडी को राज्य स्तर पर पहचान दिलाकर प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं। उनके इस कार्य ने यह सिद्ध किया है कि डिजिटल युग में भी पत्र लेखन की संस्कृति प्रासंगिक है और मन से लिखे शब्दों की ताकत आज भी प्रभावशाली है।