बीड़ बिलिंग से बिना अनुमति पैराग्लाइडिंग उड़ान भरने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां बुधवार सुबह एक विदेश मूल के नागरिक ने मनाली के लिए उड़ान भरी, लेकिन पायलट बीच रास्ते में थमसार गलेशियर में उतर गया। उक्त व्यक्ति के पास सिर्फ पानी और चॉकलेट ही है। वहीं, प्रशासन द्वारा भी पायलट के रेस्क्यू के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।
बताया जा रहा है कि विदेशी मूल के इस नागरिक के पास इंश्योरेंस है जिसके चलते इसे प्राइवेट चौपर मनाली से लेने के लिए निकलेगा। इस समय मौसम खराब होने के चलते उक्त व्यक्ति का रेस्क्यू नहीं हो पाया है। ऐसे में अब गुरुवार सुबह ही निजी चौपर के माध्यम से व्यक्ति को रेस्क्यू किया जाएगा। ऐसे में अब उस व्यक्ति को चॉकलेट और पानी के सहारे ही रात काटनी पड़ेगी।