Follow Us:

सुजानपुर में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का शिविर, 45 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

|

Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में संचालित “सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा” ने सुजानपुर विधानसभा के नगर पंचायत सुजानपुर के वार्ड नंबर 1, पौड़ियां मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान 45 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 29 लोगों की ब्लड जांच की गई।

शिविर में जांच के दौरान 10 लोग उच्च रक्तचाप, 3 लोग शुगर, और 9 लोग जोड़ों के दर्द से ग्रसित पाए गए। इसके अलावा, 23 अन्य मरीज़ों में विभिन्न बीमारियों का पता चला। शिविर में बुजुर्गों, महिलाओं, और बच्चों की स्वास्थ्य जांच और रक्त जांच नि:शुल्क की गई।

फार्मासिस्ट सावी गुप्ता, लैब टेक्निशन मनीषा राणा और चालक नवीन ने डॉ. पंकज के नेतृत्व में अपनी सेवाएं दीं। शिविर में मरीजों को उपयुक्त चिकित्सा परामर्श और आवश्यक दवाइयां मुफ्त में प्रदान की गईं।

स्थानीय निवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस सेवा के लिए प्रयास संस्था और सांसद अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया।