Follow Us:

हमीरपुर: पूर्व सैनिक कोटे से भरे जाएंगे पीजीटी प्रवक्ता के पद

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिकों को कोटे के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी मिलेगी। पीजीटी प्रवक्ता के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन 13 सितंबर 2024 को किया जाएगा।

सभी जिला के योग्य पूर्व सैनिकों को स्क्रीन टेस्ट में भाग लेने के लिए बुलाया गया है। पीजीटी कमर्स, पीजीटी ज्योग्राफी, पीजीटी फिजिक्स, पीजीटी केमेस्ट्री और टीजीटी बायोलॉजी के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद योग्य पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाएगा। योग्य पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार करने के बाद इन्हें चरणबद्ध तरीके से नौकरी प्रदान की जाएगी।

स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर में किया जाएगा। पूर्व सैनिक रोजगार सेल के माध्यम से स्क्रीनिंग टेस्ट के संदर्भ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दे की पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय के माध्यम से पूर्व सैनिक कोट के आधार पर सरकारी विभागों में पद भरे जाते हैं। सभी विभागों में पूर्व सैनिकों का कोटा पहले से ही तय है। इसी के आधार पर पद मिलते हैं और फिर योग्य पूर्व सैनिकों की वहां तैनाती की जाती है।

पूर्व सैनिक रोजगार सेल के अधिकारी रविंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि 13 सितंबर को पीजीटी प्रवक्ता के पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश से सभी वर्ग के योग्य पूर्व सैनिकों को बुलाया गया है। प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद योग्य पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाएगा तथा उसके बाद चरणबद्ध तरीके से इन्हें तैनाती दी जाएगी।