➤ दूसरी सूची में गाायब कुछ चेहरे किए शामिल
➤ नई सूची में वरिष्ठ प्रवक्ता, प्रवक्ता और सह-संयोजक शामिल
➤ भाजपा में संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर जारी
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तीन प्रमुख नामों को शामिल किया गया है, जिनमें त्रिलोक कपूर, त्रिलोक ज्याल और राजेंद्र राणा शामिल हैं। इन अनुभवी नेताओं को पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया है।

इसके अलावा, प्रवक्ता के रूप में 15 नेताओं की नियुक्ति की गई है। इस सूची में राकेश पठानिया, बलदेव तोमर, अजय राणा, संजय शर्मा, संदीपनी भारद्वाज, पंकज जम्वाल, विवेक शर्मा, राकेश शर्मा, डी. एस. ठाकुर, स्वतंत्र सांख्यान, विनय शर्मा, अखिलेश कपूर, डॉ. सीमा ठाकुर, आशीष शर्मा और अजय ठाकुर जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी नेता विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी की आवाज को मजबूती देंगे।
सह-संयोजक के पद पर 10 नेताओं को नियुक्त किया गया है, जिनमें प्यार सिंह, रमा ठाकुर, विश्व चक्षु, सुदीप महाजन, संजीव शर्मा, स्वदेश ठाकुर, दानवेन्द्र सिंह, सूरत नेगी, विक्रम वर्मा और भीम सेन शामिल हैं। ये सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और पार्टी के जमीनी स्तर पर कार्य को गति प्रदान करेंगी।

यह नियुक्तियां ऐसे समय में हुई हैं जब पार्टी के भीतर संगठनात्मक सुधारों की बात चल रही थी। इन नियुक्तियों के माध्यम से डॉ. राजीव बिंदल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि वह पार्टी को एकजुट और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह कदम पिछले कुछ समय से उठ रहे सवालों का जवाब भी माना जा रहा है।
टीम बिंदल में शिमला का दबदबा, कुल्लू-लाहौल स्पीति की अनदेखी, कई दिग्गज भी बाहर
बता दें कि पिछले कल जारी सूची में हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने अपनी नई टीम में 10 जिलों के 35 पदाधिकारी शामिल किए । लेकिन इस सूची से कुल्लू और लाहौल-स्पीति जैसे जिलों को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया है। इतना ही नहीं, मुस्लिम समुदाय से भी किसी नेता को इस कार्यकारिणी में जगह नहीं दी गई, जबकि पहले की कार्यकारिणी में बिलाल शाह और राजबलि जैसे नाम मौजूद थे। वहीं त्रिलोक कपूर, डा राजीव सहजल और गोविंद ठाकुर को भी बाहर रखा गया और टीम भाजपा में शामिल कांग्रेस चेहरे भी दूर रखे। लेकिन आज जारी सूची में सियासी संतुलन साधने की बिंदल ने कोशिश की है।



