Follow Us:

लोगों के लिए जी का जंजाल बनी निर्माणाधीन फोरलेन, दशा सुधारने की लगाई गुहार

फोरलेन के निर्माण के कारण मंडी-गागल (बाया जरली, मलोरी) सड़क इन दिनों खस्ताहाल है. जिसके चलते स्थानीय वासियों ने अपना रोष जाहिर करते हुए बुधवार को धरना प्रदर्शन किया.

बीरबल शर्मा |

फोरलेन के निर्माण के कारण मंडी-गागल (बाया जरली, मलोरी) सड़क इन दिनों खस्ताहाल है. जिसके चलते स्थानीय वासियों ने अपना रोष जाहिर करते हुए बुधवार को धरना प्रदर्शन किया. यह सड़क बल्ह घाटी के बीचों बीच से गुजरती हुई बग्गी तक के क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ती है. इस सड़क के कुछ हिस्से पर इन दिनों फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है. लेकिन यह निर्माण कार्य बेतरतीब ढंग से कटान करके किया जा रहा है.

स्थानीय निवासियों सुरेन्द्र, ललित, बिट्टु, प्रकाश, काकू, सोनू, मिल्खी, हेमराज, रिंकू, उपेन्द्र, कश्मीर, किशोर, मथरा, कुब्जा, द्रोपती, बबली, लता, कमली, चेतना, किरना, रेखा और लक्ष्मीकांत आदि ने बताया कि बेतरतीब कटान की सारी मिट्टी सड़क पर ही बिछा दी गई है. जिससे पानी की निकासी के लिए कोई जगह नहीं रह गई है. इसके अलावा फोरलेन का काम करवा रहे बड़े वाहन पत्थर ढुलाई के काम लगाए गए हैं.

जिससे पूरी सड़क दलदल बन चुकी है और सड़क पर दो से तीन फुट के गढ्ढे पड़ गए हैं. स्थानीय वासियों ने फोरलेन का काम करवा कर रही केएमसी कंपनी से अनेकों बार सड़क की दुर्दशा के बारे अवगत करवाने के लिए संपर्क किया है. लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की गए है. सड़क की हास्त इतनी खराबी हो चुकी है कि इस मार्ग पर नियमित रूप से चलने वाली सरकारी और निजी बसें भी चलना बंद हो गई है. जिससे स्थानीय वासियों और स्कूलों को जाने वाले बच्चों, छात्रों, महिलाओं और बुजुर्गों को यातायात से वंचित होना पड़ रहा है. इतना ही नहीं दलदल बन चुकी इस सड़क पर पैदल चलना भी दुष्वार हो गया है. स्थानीय वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि कंपनी को शीघ्रातिशीघ्र इस सड़क की हालत को सुधारने के निर्देश दिए जाएं. जिससे स्थानीय वासियों को राहत मिल सके.