मुनीष सूद को लगातार दूसरी बार रोटरी क्लब आफ मंडी का अध्यक्ष बनाया गया। यहां संपन्न एक समारोह में रोटरी क्लब के स्थापना अधिकारी धर्मेंद्र राणा ने मुनीष सूद को कॉलर पहना कर विधिवत तौर पर अगले एक और साल के लिए अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में रोटरी के एक क्लब का पिछले वर्ष 26 अगस्त 2022 को का गठन हुआ था जिसे ’’रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी’’ का नाम दिया गया, बीती शाम को मंडी में ‘‘रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी‘‘ द्वारा स्थापना समारोह का आयोजन किया गया.
जिसमें रोटरी स्थापना अधिकारी धर्मेंद्र राणा विशेष रूप से मौजूद रहे। पिछले वर्ष मुनीष सूद को क्लब का पहला संस्थापक अध्यक्ष चुना गया था और क्लब के सदस्यों की सहमति से यह निर्णय लिया गया था कि अगले वर्ष भी कार्यकारिणी को नियमित रुप से चलाया जाएगा।
इस दौरान स्थापना अधिकारी द्वारा कॉलर पहनाकर मुनीष सूद को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा। वही सुमन शर्मा को सचिव, राजा सिंह मल्होत्रा को चीफ पैट्रन, रमिंदर कौर को कोषाध्यक्ष, जसपाल सिंह (लक्की) को सरजेंट एट आर्म्स और अखिलेश भारती को क्लब ट्रेनर का दायित्व सौंपा।
इस दौरान स्थापना अधिकारी धर्मेंद्र राणा ने मुनीष सूद और ‘‘रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी‘‘ के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि नया क्लब होने के साथ साथ इनका कार्य सराहनीय है जिसके लिए इन्हें विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया और समाज सेवा में हमेशा यह क्लब अग्रणी रहता है।
उन्होंने क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी ने एक ही साल में अपने काम से नाम कमाया है और इसी तरह ये क्लब अपना नाम रोशन करता रहे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी के अध्यक्ष मुनीष सूद ने क्लब के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और ये विश्वास दिलाया कि सभी सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी अभी छोटा क्लब है लेकिन आने वाले कुछ वर्षों में रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी का एक बड़ा नाम होगा।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष वित्तिय स्तर अच्छा नहीं था लेकिन फिर भी बहुत सी उत्तम परियोजनाओं पर कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी बहुत अच्छी-अच्छी परियोजनाओं पर कार्य किया जाएगा जिसका लाभ समाज को भी होगा।