Uncategorized

खत्म होगा अब महिलाओं का इंतजार, जल्द मिलेगा इंदिरा गांधी योजना का लाभ

  • आज से फिर शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
  • जिन्होंने पहले जमा करवाएं फॉर्म, उनका एक साथ चुकता होगा हिसाब

हिमाचल में इंदिया गांधी प्यारी बहना योजना के लाभ का इंतजार करने वाली महिलाओं के लिए खुशखबरी है। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश में अब चुनाव आचार सहिंता हट गई है.
ऐसें में अब महिलाएं 1500 की राशि का लाभ लेने के लिए तहसील कल्याण अधिकारी के पास आवेदन दे सकती हैं. इसके लिए शुक्रवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
हालांकि महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए तहसील वेलफेयर ऑफिस में जाति प्रमाण पत्र, परिवार का कौन-कौन सदस्य सरकारी नौकरी, बोर्ड, निगम, आउसोर्स या अन्य नौकरी पर है.
यह जानकारी भी फॉर्म में बताना जरूरी होगी।

इसके अलावा, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैक खाता नंबर और ifsc कोड की जानकारी भी फार्म में दर्ज करनी होगी. साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए आयु प्रमाण पत्र, बोनोफाइड सर्टिफिकेट भी जमा करवाना होगा. बता दें कि पिछले दो माह से महिलाएं इस योजना के लाभ का इंतजार कर रही थी। अब एक बार फिर से महिलाएं शुक्रवार से इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
दरअसल, हिमाचल सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपये देने का ऐलान किया था.

कांग्रेस ने अपनी चुनावी गारंटी के करीब डेढ़ साल बाद यह योजना लागू की थी. लेकिन लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद योजना से जुड़े आवेदन लेने बंद हो गए थे.
हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग के सीईओ मनीष गर्ग ने कहा कि वीरवार से आचार सहिंता खत्म हो जाएगी. और इस संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं होगी. यह पहले से ही तय होता है.
वहीं, मंडी जिला तहसील कल्याण अधिकारी समीर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान भी महिलाओं के फार्म जमा हो रहे थे. क्योंकि, कोड ऑफ कंडक्ट लागू था और इसलिए वही फार्म लिए जा रहे थे, जिन पर सीएम और इंदिरा गांधी की तस्वीर नहीं थी.

हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि जिन महिलाओं ने लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले फार्म जमा करवाए थे, उन्हें चुनाव खत्म होने के ठीक बाद दो माह की किश्त एक साथ दी जाएगी. इस योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलगा जिनके परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र और राज्य सरकार में कार्यरत है।

वहीं, पेंशनर, अनुबंध, आउटसोर्स, दैनिक वेतनभोगी, अंशकालिक वर्ग कर्मचारी होने पर महिलाओं को 1500 रुपये सरकार नहीं देगी. भूतपूर्व सैनिक और सैनिक विधवा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, आशा वर्कर, मिड-डे मील, मल्टी टास्क वर्कर, पेंशनभोगी, पंचायती राज, शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारी भी योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

वहीं, टैक्स देने वाले परिवारों की महिलाओं को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
ऐसे में जिन जिन महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेना है वह तहसील वेलफेयर ऑफिस में फॉर्म जमा करवा दें।

Kritika

Recent Posts

PCC के गठन की कवायद तेज, पर्यवेक्षक नियुक्‍त, देंगे फीडबेक

AICC observers in Himachal Pradesh: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस…

6 hours ago

कांगड़ा जिला को आपदा प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए राज्य में मिला पहला स्थान

Kangra District disaster management: हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कांगड़ा जिला को स्वयंसेवियों के…

9 hours ago

सांगला-छितकुल सड़क को नया जीवन देगा बीआरओ

Karcham-Sangla-Chitkul Road: जनजातीय जिला किन्नौर में चीन सीमा से सटी और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण…

10 hours ago

रोट में खोट और राशन, बकरा घोटालों के बाद बाबा बालक नाथ न्यास में नए ट्रस्टियों की एंट्री

  Baba Balak Nath Temple Trust: पहले राशन घोटाला फिर बकरा निलामी पर किरकिरी और…

11 hours ago

हमीरपुर में माकपा का प्रदर्शन, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हल्‍ला बोल

CPI(M) protest in Hamirpur: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हमीरपुर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली,…

11 hours ago

हाटी जनजाति दर्जे का मामला: हाईकोर्ट में 16 दिसंबर को होगी सुनवाई

Hati community tribal status: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने के…

11 hours ago