Follow Us:

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

|

 

कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उमर अब्दुल्ला वर्तमान में अपनी चुनावी थकान मिटाने के लिए कसौली पहुंचे हैं और यहां दो-तीन दिन तक रुकेंगे।

स्कूल की पुरानी यादों को किया ताजा
शुक्रवार को उमर अब्दुल्ला ने लॉरेंस स्कूल सनावर का दौरा किया, जहां से उन्होंने 1989 में पढ़ाई की थी। स्कूल पहुंचने पर उन्होंने कहा, “मैं चुनावी थकान मिटाने के लिए कसौली आया हूं और अपने पुराने स्कूल में पहुंचकर बहुत सी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।” उन्होंने कसौली के बदलते स्वरूप पर भी अपने विचार साझा किए और कहा कि अब कसौली में कई नई इमारतें और होटल इंडस्ट्री का विकास हो चुका है, जो पहले नहीं था।

खेल सुविधाओं की सराहना
अपने पुराने दोस्तों से मिलकर उमर अब्दुल्ला ने खुशी जताई और सनावर स्कूल के खेल सुविधाओं के ढांचे की सराहना की। उन्होंने कहा, “हाल के वर्षों में सनावर के बुनियादी ढांचे में अद्भुत सुधार हुआ है। खेल मैदान अब बहुत सुंदर दिखते हैं, जहां खिलाड़ी बेफिक्र होकर खेल सकते हैं और उन्हें चोट लगने की चिंता नहीं होगी।”