Follow Us:

हिमाचल प्लस स्टाफिंग सर्विसेज इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का मौका

desk |

हिमाचल प्लस स्टाफिंग सर्विसेज इंडिया लिमिटेड में प्रदेश के युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. आवेदन की अंतिम तिथि:- 13/09/2023, पदनाम:- 1. सिक्योरिटी गार्ड, 2. सिक्योरिटी सुपरवाइजर, 3. सिक्योरिटी ऑफिसर , 4.कंप्यूटर ऑपरेटर, 5.इलेक्ट्रीशियन, 6.क्लर्क,7.मैकेनिकल इंजीनियर, 8. ड्राइवर, 9.ब्लॉक कोऑर्डिनेटर,10. डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ,11.कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव,12. रिकवरी मैनेजर, 13.स्टोर इंचार्ज, 14.स्टाफ नर्स जीएनएम,15. एरिया मैनेजर ,16. असिस्टेंट मैनेजर , 17.जनरल वर्कर हेल्पर,18. कार्यालय सहायक.

अनिवार्य योग्यता:- पांचवी/ आठवीं/ दसवीं/ 12वीं/ स्नातक/ स्नातकोत्तर/ एमबीए मार्केटिंग/ बीकॉम /एमकॉम /आईटीआई पासआउट/ डिप्लोमा / डिग्री किसी भी समकक्ष संस्थान/ बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार ही पदनाम दिया जाएगा।

आयु सीमा:- 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है, अधिकतम आयु सीमा वर्ष में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान तय है। अभ्यर्थी यहां करें आवेदन:-* इन पदों के लिए आवेदन  एजेंसी की जीमेल आईडी:- jplusstaffingservices@gmail.com पर ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, पैन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आवेदन की अंतिम तिथि तक भेज सकते हैं।

यह रहेगा मासिक वेतनमान:-* एजेंसी द्वारा चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रेड पे 11744/- से लेकर 33574/- तक मिलेगा। इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, मेडिकल इंश्योरेंस ,प्रमोशन की सुविधा भी मिलेगी।

इसके अलावा हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के अन्य वित्तीय लाभ भी मिलेंगे।  *इंटरव्यू की दिनांक: एजेंसी द्वारा इन सभी पदों की पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया 15 सितंबर , 16 सितंबर 2023 को ऑनलाइन ही ली जाएगी।

जबकि इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 20 सितंबर 2023 को घोषित किया जाएगा। इंटरव्यू का फाइनल परिणाम उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

इंटरव्यू का पाठ्यक्रम:-एजेंसी द्वारा अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 20 क्रमांक का होगा, जिसमें पदनाम संबंधित प्रश्न, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, एवरीडे साइंस, गणित, समाजशास्त्र, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूड विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। एजेंसी द्वारा इस इंटरव्यू  प्रक्रिया की ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड हेतु मुख्य कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी.