ब्यास की जलधार में आयोजित चार दिवसीय ऑल इंडिया रिवर राफटिंग मैराथन प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। नादौन में ब्यास नदी के किनारे आयोजित हुई रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में देश भर से 44 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का समापन उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने किया। प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में आर्मी अल्फा टीम ने पहला स्थान हासिल किया है। महिला वर्ग में बीएसएफ की टीम पहले स्थान पर रही। वहीं, संयुक्त वर्ग में आईटीबीपी वर्ग ने पहला स्थान हासिल किया है। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और इनाम देकर पुरस्कृत किया गया है।
उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने बताया कि पहली बार हमीरपुर के नादौन में राष्ट्रीय स्तरीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। जिसमें पुरूषों के अलावा महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। उन्होंने सभी विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का बढिया आयोजन किया गया है और आगामी दिनों में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाती रहेंगी।
प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में पहले स्थान पर रहने वाली विजेता आर्मी अल्फा टीम के मैनेजर लै. कर्नल सचिन निकम ने बताया कि नादौन में रिवर राफटिंग का बढ़िया अनुभव रहा है और सभी टीम के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जीती थी और फ्रांस में होने वाले अर्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ था।
बता दें कि राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल के अलावा उतराखंड, कर्नाटका, पश्चिमी बंगाल, हैदरावाद, तेलगाना, आईटीवीपी, बीएसएफ, आर्मी की टीमों ने हिस्सा लिया है।



