Follow Us:

दियोटसिद्ध मंदिर में नव वर्ष पर गाड़ियों का प्रवेश बंद, वृद्धों के लिए टैक्सी सुविधा

|

  • दियोटसिद्ध मंदिर में नव वर्ष की तैयारियां जोरों पर, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को विशेष आयोजन
  • वृद्ध और असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए विशेष टैक्सी सेवाओं की व्यवस्था
  • सर्दी में श्रद्धालुओं के लिए दलीचे, दरियां, कंबल, आग जलाने और लंगर की सुविधाएं

Baba Balak Nath New Year arrangements: हमीरपुर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मंदिर में नव वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर प्रशासन ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कई प्रबंध किए हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार मंदिर 31 दिसंबर की पूरी रात खुला रहेगा। हालांकि, भीड़ प्रबंधन के लिए श्रद्धालुओं की गाड़ियों को मंदिर परिसर तक आने की अनुमति नहीं होगी। वृद्ध या चलने-फिरने में असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए चार विशेष टैक्सियों की व्यवस्था की गई है, जो उन्हें मंदिर तक लाने और वापस छोड़ने का काम करेंगी। ये टैक्सियां 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक लगातार सेवा देंगी।

सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने बैठने के लिए दलीचे, दरियां, और कंबल की व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए छह से सात स्थानों पर आग जलाने की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा, पानी और बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।

लंगर सेवा भी पूरी रात और अगले दिन सुबह से जारी रहेगी, ताकि श्रद्धालु आराम से भोजन कर सकें। मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल ने बताया कि नव वर्ष पर लाखों श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि सभी श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकें और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।