Follow Us:

पंजाब के टूरिस्ट ने इनोवा गाड़ी को बना दिया एंबुलेंस, 23,000 का चालान.

DESK |

हिमाचल के टूरिस्ट प्लेस मनाली में पुलिस ने हुड़दंगबाजियों पर शिकंजा कसा है। यहां पर एक टूरिस्ट का पुलिस ने चालान किया है. दरअसल पंजाब का रहने वाला टूरिस्ट निजी इनोवा गाड़ी को एंबुलेंस बनाकर मनाली घूमने आया था. इतना ही नहीं, वह गाड़ी में सवारियां लेकर पहुंचा था और उसने अपनी इनोवा पर नीली बत्ती भी लगाई गई थी.

इस पर एक्शन लेते हुए मनाली पुलिस टीम ने इनोवा गाड़ी का 23, 000 रुपये जुर्माना कर चालान काटा है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को रामबाग चौक पर पंजाब नंबर की इनोवा गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी. इस गाड़ी पर नीली बत्ती लगी थी और आगे शीशे पर एंबुलेंस लिखा था.
मनाली पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब ड्राइवर से गाड़ी के दस्तावेज मांगे तो ड्राइवर डॉक्यूमेंटस दिखा नहीं कर पाया.

जांच में पता चला कि गाड़ी प्राइवेट है और इसे यहां पर टैक्सी के रूप में प्रयोग में लाया जा रहा था.
ड्राइवर की पहचान हरवीर सिंह निवासी लुधियाना के रूप में हुई.वहीं, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर 23000 रुपये का चालान किया है. वहीं, लोगों को हिदायत दी है कि यातायात के नियमों को पालन जरूर करें।