Follow Us:

Video: केदारनाथ में एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस क्रैश, पायलट सुरक्षित

  • केदारनाथ धाम में लैंडिंग से पहले एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस क्रैश हुई

  • पायलट सुरक्षित, हार्ड लैंडिंग के कारण हादसा; हेली में कोई मरीज सवार नहीं था

  • हेलिकॉप्टर की टेल बॉन टूटी; सेवा का शुभारंभ पीएम मोदी ने 2024 में किया था


Kedarnath Helicopter Crash: शनिवार को केदारनाथ धाम में एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस एक हादसे का शिकार हो गई। लैंडिंग से पहले केदारनाथ हेलिपैड से मात्र 20 मीटर की दूरी पर हेली एंबुलेंस क्रैश हो गई। एम्स ऋषिकेश के पीआरओ संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि की है। राहत की बात यह रही कि पायलट सुरक्षित है और किसी को चोट नहीं आई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर ऋषिकेश से एक मरीज को लेने केदारनाथ आ रहा था। घटना के समय हेली में केवल पायलट सवार थाहार्ड लैंडिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई। हेलिकॉप्टर की टेल बॉन टूट गई है, पर कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

गौरतलब है कि 29 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा “संजीवनी” का शुभारंभ किया था। इससे पहले 20 सितंबर 2022 को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके संचालन की घोषणा की थी। सेवा का संचालन केंद्र और उत्तराखंड सरकार के बीच 50-50 फीसदी साझेदारी में किया जा रहा है।

हेली सेवाओं में यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले 8 मई को गंगोत्री धाम के पास गंगनानी में एक हेली दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है। उस हादसे में हेलिकॉप्टर के दो टुकड़े हो गए थे और रेस्क्यू अभियान को 200 मीटर गहरी खाई में चलाना पड़ा था।