-
वाशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट पर सैन्य हेलीकॉप्टर और यात्री विमान की टक्कर
-
हादसे में विमान और हेलीकॉप्टर में सवार सभी 67 लोगों की मौत
-
यह अमेरिका में पिछले 25 वर्षों की सबसे घातक हवाई दुर्घटना
US air disaster 2025: वाशिंगटन में एक भीषण हवाई दुर्घटना में अमेरिकी एयरलाइंस के यात्री विमान और एक सैन्य हेलीकॉप्टर की टक्कर हो गई, जिसमें सभी 67 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार रात करीब 9 बजे (स्थानीय समयानुसार) व्हाइट हाउस और कैपिटल से लगभग 4.8 किलोमीटर दक्षिण में हुआ, जिसे दुनिया के सबसे कड़े नियंत्रित हवाई क्षेत्रों में से एक माना जाता है। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की और इसे अमेरिका में पिछले 25 वर्षों की सबसे घातक हवाई दुर्घटना करार दिया।
"They put a big push to put diversity into the FAA's programme."
Donald Trump says "we'll restore faith in American air travel", before discussing the Federal Aviation Administration's "diversity push".
Latest: https://t.co/o3cikOHAAx
Sky 501, Freeview 233 and YouTube pic.twitter.com/zeGITOYl89
— Sky News (@SkyNews) January 30, 2025
अमेरिकन एयरलाइंस का विमान रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरने ही वाला था कि तभी एक सैन्य हेलीकॉप्टर उसके रास्ते में आ गया। टकराव के बाद दोनों विमान पोटोमैक नदी के बर्फीले पानी में समा गए। यात्री विमान में 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे, जबकि हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक थे। हादसे के तुरंत बाद राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया, लेकिन कोई भी जिंदा नहीं बच सका।
"Tell people around you that you love them."
Former Olympic figure skater Nancy Kerrigan talks about those at her club who were on board the plane that crashed in Washington.https://t.co/Elzz0PPu2m pic.twitter.com/VRf32Yy2zv
— Sky News (@SkyNews) January 31, 2025
अमेरिकी प्रशासन इस दुर्घटना की जांच कर रहा है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि सैन्य हेलीकॉप्टर हवाई यातायात नियमों का पालन कर रहा था या नहीं। इस हादसे ने अमेरिका में विमानन सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।