Follow Us:

अमेरिका ने नोर्थ कोरिया के ऊपर उड़ाये फाइटर प्लेन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

परमाणु और मिसाइल परिक्षण के बाद अमेरिका अब उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने की तैयारी कर रहा है। सोमवार को अमेरिका के 4  स्टील्थ फाइटर जेट्स और 2 बॉम्बर विमानों ने कोरियन पेनिनसुएला के ऊपर उड़ान भरी है।

चार B 1 B फाइटर जेट और 2 बॉम्बर ने भरी उड़ान

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि F-35 B कोरियन पेनिनसुएला के ऊपर 4 B 1 B फाइटर जेट और 2 बॉम्बर विमानों ने उड़ान भरी है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया उन सभी धमकियों के खिलाफ है जो उत्तर कोरिया परमाणु और मिसाइल परिक्षण के जरिए दे रहा है।

बता दें, कि नॉर्थ कोरिया ने बीते 15 सितंबर को इंटरकॉन्टिनेंटल रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) का टेस्ट किया था। जानकारी के मुताबिक उत्तर कोरिया ने यह परीक्षण अमेरिका को जवाब देने के लिए किया था। हाल में ही अमेरिका ने उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।

इससे पहले नॉर्थ कोरिया ने न्यूक्लियर टेस्ट भी किया था। माना जा रहा है कि अमेरिका ने अपने इस मॉक ड्रिल के तहत नॉर्थ कोरिया को चेताते हुए उसके पूर्व में किए गए परमाणु परीक्षण का जवाब दिया है।