Categories: वर्ल्ड

बांग्लादेश चुनाव: शेख हसीना की शानदार जीत, चौथी बार बनेंगी पीएम

<p>बांग्लादेश में रविवार को हुए आम चुनावों में प्रधानमंत्री शेख हसीना जबर्दस्त जीत की तरफ अग्रसर हैं। उनकी पार्टी 300 सदस्यीय सदन में सोमवार तड़के चार बजे तक 298 सीटों के नतीजे जारी किए। इनमें 259 सीटों पर हसीना की पार्टी आवामी लीग ने जीत का परचम लहराया है। वहीं, इस चुनाव में आवामी लीग की मुख्य सहयोगी जातीय पार्टी ने 20 सीटें जीती हैं। चुनाव से जुड़ी हिंसा में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई जबकि विपक्ष ने धांधली के आरोप लगाते हुए फिर से चुनाव कराने की मांग की है।</p>

<p>खबरों के मुताबिक, सोमवार तड़के चार बजे तक 298 सीटों के नतीजे जारी किए, जिनमें 259 सीटों पर हसीना की पार्टी आवामी लीग ने जीत का परचम लहराया है। मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) को महज दो सीट हासिल हुई है।</p>

<p>चुनाव आयोग ने अभी तक केवल एक सीट गोपालगंज के परिणाम की पुष्टि की है जहां से हसीना को 2,29,539 वोट मिले हैं जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी बीएनपी के उम्मीदवार को महज 123 वोट मिले। हार को देखते हुए बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी एनयूएफ गठबंधन ने आम चुनावों के परिणाम को खारिज कर दिया है और निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार के अधीन फिर से चुनाव कराने की मांग की है। एनयूएफ में मुख्य दल बीएनपी है।</p>

<p>चुनाव आयोग के मुताबिक 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर चुनाव हुआ है। इसके लिए 1,848 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के लिए 40,183 मतदान केन्द्र बनाए गए। एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक सीट पर चुनाव नहीं हुआ। हसीना चौथी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए चुनाव लड़ रही हैं जबकि ढाका जेल में बंद उनकी चिर प्रतिद्वंद्वी और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया का भविष्य अधर में लटका नजर आता है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>17 लोगों के मारे जाने की खबर</strong></span><br />
मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक जारी रहा। चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आठ घंटे तक चली मतदान प्रक्रिया तय कार्यक्रम के अनुसार संपन्न हुई। चुनाव से जुड़ी हिंसा में एक सुरक्षा बल सहित कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की खबर है। दर्जनों लोगों के घायल होने की भी सूचना है।</p>

Samachar First

Recent Posts

मझवाड़ की 40 महिलाओं ने किया सराज का भ्रमण, उनी उत्पादों के बारे में लिया प्रशिक्षण

मंडी, 17 जून: आजीविका एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत सदर खंड की मझवाड़ पंचायत…

20 mins ago

प्रदेश सरकार कण्डाघाट में दिव्यांगजनों के लिए स्थापित करेगी ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार सोलन जिले के…

22 mins ago

कहां गई सुक्खू सरकार की स्टार्टअप योजना, 8 महीनों में कितने लोगों को मिला लाभ: जयराम

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी प्रेस वक्तव्य में कहा कि सुक्खू…

23 mins ago

मुख्यमंत्री ने एनआरआई दम्पति पर हमले की कड़ी निंदा की

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मीडिया रिपोटर््स के अनुसार जिला…

25 mins ago

सुंदरनगर में दो मंजिला स्लेटपोश मकान जला, 11 भेड़-बकरियां जिं*दा ज*लीं

सुंदरनगर उपमंडल की पिछड़ी व दुर्गम ग्राम पंचायत जरल में दो मंजिला स्लेटनुमा मकान व…

4 hours ago

तीन दिन से लापता अमेरिकी नागरिक का श*व लाहौल-स्पीति की खड्ड से बरामद

तीन दिन से लापता अमेरिकी नागरिक का श*व रविवार को हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले में…

4 hours ago