Follow Us:

बिल गेट्स को पीछे छोड़, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने जेफ बेजोस

समाचार फर्स्ट डेस्क |

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिग गेट्स अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा हासिल कर लिया है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है। अमेजॉन के शेयरों में तूफानी उछाल के कारण बेजोस की दौलत 90.6 अरब डॉलर (करीब 5,798.4 अरब रुपये) पर पहुंच गई। फो‌र्ब्स की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। 

रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के बंद होते समय बिल गेट्स 90 बिलियन डॉलर के साथ अमीरों की सूची में पहले नंबर पर थे

जबकि बेजोस 89 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर थे। लेकिन ये कमाल जब हुआ तब वीरवार को अमेजॉन के शेयरों में बढ़ोतरी ने बेजोस को इस मुकाम को हासिल करवा दिया।

बता दें कि बेजोस के शेयरों में बढ़ोतरी से 90 अरब डॉलर के साथ इस सूची में टॉप ला खड़ा किया। अमेजन के स्टॉक में करीब 15 डॉलर प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई और माइक्रोसॉफ्ट के स्टॉक में थोड़ी गिरावट आई। इसके साथ ही बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनकर उभरे हैं।