Follow Us:

काबुल में आतंकी हमला, 24 की मौत और 42 घायल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आतंकी हमलों की मार झेल रहे अफगानिस्तान में एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक कार बम विस्फोट हुआ। अधिकारियों के अनुसार इस हमले में 24 लोग मारे गए और 42 लोग घायल हो गए है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब डैनीश साई डेनिश ने कहा कि हताहत होने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

बता दें कि ये हमला काबुल के पश्चिम में मोहम्मद मोहाकिक घर के पास हुआ है। मोहम्मद मोहकिक अफगानिस्तान में एक राजनीतिज्ञ हैं, जो अफगान संसद के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं और अफगानिस्तान की पीपुल्स इस्लामिक यूनिटी पार्टी के संस्थापक हैं। पुलिस का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल के पश्चिमी भाग में एक कार बम विस्फोट किया था।  उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि निशाना किसे बनाया गया।

इस हमले के बाद इस साल करीब 1662 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि अभी आधा साल ही बीता है। इससे पहले काबुल की एक मजिस्द को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अपना निशाना बनाया था। यहां करीब 4 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। अफगानिस्तान में सबसे बड़ा हमला मई में हुआ था, जहां ट्रक बम ब्लास्ट की वजह से 150 लोगों की जाने गईं थी।

बता दें कि विस्फोट स्थल के आसपास के क्षेत्रों में शिया हजारा समुदाय के लोगों के लोग रहते हैं। गौरतलब है कि करीब एक साल पहले इस क्षेत्र में हुए विस्फोट में इस समुदाय के दर्जनों लोग मारे गए थे। काबुल के बीचोबीच हुए इस हमले कि जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी।