पूर्वी चीन के ऊपर दो चीनी विमानों और एक अमेरिकी प्लेन में टक्कर होते-होते बची है। यूएस नेवी का सर्विलांस प्लेन समुंद्र तट पर पहुंचा तो दो चीनी फायटर प्लेनों ने उसे घेर लिया। जिसके बाद आसमान में इनकी टक्कर होते-होते बची।
एक बार तो ऐसा हुआ कि चीन का जे-10 विमान अमेरिका के EP-3 विमान से महज 300 फीट दूर था जिसकी वजह से पायलेट को अपना रास्ता बदलना पड़ा। एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार चीनी विमान मिसाइल से लैस थे।
गौरतलब है कि बीते तीन महीनों में ये तीसरी बार है जब अमेरिका और चीनी विमानो में टकराव देखने को मिला है। अमेरिका रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे पहले भी कई मौकों पर अमेरिका और चीन ईस्ट व साउथ चाइना सी में एक-दूसरे के सामने आ चुके हैं।