पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। जैसे ही लोगों को झटके महसूस हुए लोग दहशत की वजह से अपने-अपने घरों से निकर आए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान से करीब 18 किलोमीटर दूर थाल बताया जा रहा है।
अभी तक मिली खबर के अनुसार भूकंप से किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन एहतियातन लोगों को घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। बताया जाता है कि वहां रुक रुककर भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।