Follow Us:

मेक्सिको में भूकंप ने मचाई तबाही, 138 की मौत, कई मलबे में दबे

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मेक्सिको सिटी में भूकंप आने से 138 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों इमारतें ढह गई हैं। मंगलवार देर रात को आए इस भूकंप की 7.1 तीव्रता आंकी गई है। भूकंप ने मेक्सिको सिटी, मोरलियोस और पुएब्ला प्रांतों में भारी तबाही मचाई है। मेक्सिको सिटी के मेयर ने कहा कि भूकंप में 44 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और कई अन्य नष्ट हो गए हैं।

लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीमें जुटी हुई हैं और मलबों में जीवित बचे लोगों को तलाश कर रही हैं। आतंरिक मामलों के मंत्री मिग्यूल एंजल ओसोरियो चोंग ने कहा कि उन्हें रिपोर्ट मिली है कि अभी भी कुछ लोग बिल्डिंगों में फंसे हुए हैं और उन्हें तलाश कर बचाने की कोशिश की जा रही है। सैकड़ों बचावकर्मी अभी भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे ने कहा है कि भूकंप का केंद्र मेक्सिको सिटी से 120 किलोमीटर दूर पुएब्ला प्रांत के एटेंसिगो के करीब था और यह 51 किलोमीटर की गहराई में स्थित थी।