नेपाल में लगातार बारिश के चलते आई बाढ़ और लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 पहुंच गई है। वहीं, 35 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। नेपाल में आई इस प्राकृतिक आपदा से 60 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक आपदा में 2,800 मकान पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं।
नेपाली गृह मंत्रालय ने ये भी कहा कि बाढ़, लैंडस्लाइड और सैलाब के कारण भारी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं और देश के विभिन्न हिस्सों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंत्रालय के बयान में कहा गया है, “सरकार ने बचाव और राहत का कार्य तेज कर दिया है। साथ ही लापता हुए लोगों की खोज की जा रही है। आपदा बचाव और राहत कार्यों के लिए 26,700 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।”
गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से नेपाल में भारी बारिश हो रही है। इससे नेपाल में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई और विदेशियों समेत कई लोग चितवन राष्ट्रीय उद्यान के सौराहा में फंसे हुए थे। यहां फंसे 35 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।