पाकिस्तान में बीते 25 सालों में पहली बार किसी हिंदू नेता को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया गया है। दो दशक बाद पाकिस्तान सरकार में किसी भारतीय को अहम जिम्मेदारी मिली है। सिंध प्रांत से आने वाले डॉ. दर्शन लाल को नए अंतरिम प्रधानमंत्री शाहिद ख़कान अब्बासी ने अपने मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया है।
अब्बासी ने शुक्रवार को शपथ ली थी जिसमें उन्होनें कैबिनेट में छह नए चेहरों को शामिल किया जो नवाज़ शरीफ सरकार के दौरान मंत्रिमंडल में नहीं थे। इनमें डॉ. दर्शन लाल भी शामिल हैं। जिसमें पहली बार किसी हिन्दू को मंत्री बनाया गया है। डॉ. लाल चार पाकिस्तानी प्रांतों के बीच कोऑर्डिनेशन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। नयी सरकार में 28 संघीय और 18 राज्य मंत्री हैं।
बता दें 65 साल के दर्शन लाल सिंध के घोटकी जिले में मीरपुर मैथेलो शहर में डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे। 2013 में वह दूसरी बार पाकिस्तान मुस्लिम लीग से नेशनल असेंबली के लिए चुने गए थे।