वर्ल्ड

हूती विद्रोहियों ने UAE पर किया बड़ा हमला, एयरपोर्ट और तेल टैंकरों को बनाया निशाना

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक बार फिर यमन के हूती विद्रोहियों ने बड़ा हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले मुसाफ्फा इलाके में 3 तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। दूसरी घटना एयरपोर्ट के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन हमला हुआ है। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है।

खबर है कि अबू धाबी के औद्योगिक क्षेत्र में तीन टैंकरों में विस्फोट हुआ है जिनमें ईंधन भरा हुआ था। इस धमाके में ड्रोन के शामिल होने की आशंका जताई गई है। एक दूसरी घटना अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक निर्माण स्थल पर हुई है। यूएई पुलिस का कहना है कि, दोनों जगहों से शुरुआती जांच में छोटे विमान के टुकड़े बरामद हुए हैं जो ड्रोन लग रहे हैं। इसी के जरिए धमाके किए गए हो सकते हैं।

पुलिस ने बताया है कि दोनों घटनास्थलों पर नुकसान हुआ है और एक विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। यमन के हूती आंदोलन के सैन्य प्रवक्ता ने घोषणा की है कि उसने यूएई में जाकर सैन्य अभियान को अंजाम दिया है और आने वाले घंटों में इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। यमन में हूती विद्रोही सऊदी गठबंधन की सेनाओं से लड़ रहे हैं। इस गठबंधन में यूएई भी शामिल है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आग अबू धाबी के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा एक्सटेंशन में लगी। यह अभी निर्माणाधीन है। अबू धाबी की सरकारी तेल कंपनी-एडनॉक में लगी को भी नियंत्रित कर लिया गया है। हालांकि, इस हमले से एयर ट्रैफिक प्रभावित नहीं हुआ और ना ही किसी तरह का कोई जान का नुकसान हुआ है। संयुक्त अरब अमीरात 2015 की शुरुआत से यमन में युद्ध कर रहा है। सऊदी गठबंधन सेना का एक प्रमुख सदस्य है। जिसने यमन की राजधानी पर कब्जा करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित सरकार को मान्यता दिलाने के बाद ईरानी समर्थित हूतियों के खिलाफ हमले शुरू किए।

Samachar First

Recent Posts

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम ने सीएम से मिलने का समय मांगा, पॉकेट मनी का गुल्लक सौंपेंगे

  शिमला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की…

13 seconds ago

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

8 mins ago

खनन पर तीन तरह के शुल्‍क, निर्माण सामग्री होगी महंगी

ऑनलाइन शुल्क, ईवी शुल्क और मिल्क सेस लगाए गए रेत और बजरी की कीमतों में…

19 mins ago

खरगे से मिले सुक्खू, मस्जिद विवाद और स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी पर दी सफाई

  शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को दिल्ली में…

48 mins ago

संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण पर आज हो सकता है बड़ा फैसला

  मुख्‍य बिंदु  मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड ने अवैध निर्माण को सील और ध्वस्त…

1 hour ago

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  चंडीगढ़: हरियाणा में कल शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके…

6 hours ago