Follow Us:

पनामा पेपर लीक मामले में नवाज शरीफ दोषी करार, PM पद से बर्खास्त

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार पनामा पेपर लीक मामले में अहम फैसला लिया है। कोर्ट ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मामले में दोषी करार दिया है। दोषी करार देते ही शरीफ को प्रधानमंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में शरीफ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। कोर्ट के मुताबिक, शरीफ ने पनामा पेपर लीक मामले में काला धन जमा किया था। कोर्ट के पांच जजों ने यह फैसला लिया है। वहीं, कोर्ट के बाहर जनता लगातार नारे लगा रही है कि GO नवाज GO…

गौरतलब है कि नवाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। उनको पद से हटाने के बाद अब ख्वाजा आसिफ पीएम पद बैठ सकते हैं।