Follow Us:

चीन की धमकी: गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे भारत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

तिब्बत में सीमा को लेकर चीन और भारत में जारी तनाव के बीच चीनी मीडिया ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। चीन ने कहा है कि डोकलाम मुद्दे पर वह पीछे हटने वाला नहीं है। अगर भारत से युद्ध की जरुरत पड़ी तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। अगर ऐसे होता है तो भारत को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

बता दें कि, चीन का ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब भारतीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल इसी महीने 26-27 जुलाई को ब्रिक्स देशों के एनएसए की बैठक में शामिल होने के लिए चीन जाने वाले हैं। इस बैठक से पहले चीन ने बीजिंग स्थिति विदेशी राजनयिकों को बुलाकर कहा है कि उसकी पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) धैर्य के साथ डोकलाम इलाके में तैनात है और उसकी सेना लंबे समय तक धैर्य नहीं रखेगी।

 

गौरतलब है कि पिछले महीने डोकलाम इलाके में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों के सड़क निर्माण पर रोक लगा दी थी। तभी से दोनों देशों के बीच तनातनी है।