इंडोनेशिया में शनिवार को हुए एक फुटबॉल मैच के दौरान भयंकर हिंसा भड़की. इस दौरान भगदड़ भी मची. हादसे में 174 लोग मारे गए जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. हादसे को दुनिया में अब तक हुए सबसे बड़े स्टेडियम हादसों में से एक कहा जा रहा है. यहां मरने वालों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है.
इंडोनेशिया के ईस्ट जावा प्रांत के कंजरुहान स्टेडियम में यह हादसा हुआ. यहां BRI लीग का मैच खेला जा रहा था. अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच हुए इस मैच में अरेमा की हार हुई थी. अरेमा फुटबॉल क्लब के फैंस इस हार को बर्दाश्त नहीं कर सके और मैदान पर आ गए.
फैंस को स्टेडियम में आते देख और अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे. इसके बाद अफरा-तफरी के बीच स्टेडियम में भगदड़ मच गई.
यहां दोनों फुटबॉल क्लब के सपोर्टर के बीच मारपीट भी हुई. अरेमा एफसी के फैंस और पुलिस के बीच भी हाथापाई हुई. पुलिस को यहां लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इस घटना के फोटोज़ और वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
इस दौरान आगजनी भी की गई. अरेमा एफसी फैंस ने स्टेडियम के बाहर खड़े पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया.
हादसे में स्टेडियम के अंदर मौके पर ही 34 लोगों की मौत हो गई. बाकी लोगों की मौत अस्पताल में हुई.हिंसा के दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया. इस पूरे हादसे में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई है.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने इस हादसे के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच पूरी होने तक BRI लीग के सभी मैच रद्द कर दिए गए हैं.