Follow Us:

मिस फिलीपींस के सिर सजा ‘मिस यूनिवर्स 2018’ का ताज

समाचार फर्स्ट डेस्क |

फिलीपींस की कैटरिओना इलिसा ग्रे के सिर पर मिस यूनीवर्स 2018 का ताज सजा। प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगी फर्स्ट रनर-अप और वेनेजुएला की सेकंड रनर अप रही। भारत की नेहल चुदासमा शीर्ष 20 तक भी नहीं पहुंच पाईं। लाल रंग के हाई स्लिट गाउन में मिस यूनीवर्स का ताज सिर पर पहने ग्रे काफी उत्साहित नजर आईं। मिस यूनिवर्स 2017 डेमी ले नेल-पीटर्स ने उन्हें ताज पहनाया।

फिलीपींस की कैटरिओना इलिसा ग्रे से मिस यूनिवर्स 2018 के लिए आखिरी सवाल पूछा गया कि ''अपने लाइफ में आपने सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या सीखी और एक मिस यूनिवर्स के रूप में किस तरह से उसे अपनी जीवन में लागू किया?'' इस पर ग्रे ने जवाब दिया कि ''मैंने मनीला के बस्तियों में बहुत काम किया है और वहां का जीवन काफी गरीबी और दुख से भरा हुआ है। मैंने यहां खुद से सीखा कि कैसे इसमें खूबसूरती देखी जा सकती है। यहां पर मैंने बच्चों के चेहरों पर खुशियां और सुंदरता भी देखी है और एक मिस यूनिवर्स के तौर पर मैंने हर बुरी परिस्थिति में अच्छाई देखी है, जहां मैं कुछ न कुछ अपनी भागीदारी दे सकती हूं।''

कैटरिओना इलिसा ग्रे ने आगे कहा कि यदि मैं लोगों को अच्छाई सीखा सकती तो हमारे पास एक अद्भुत दुनिया हो सकती है, जहां नकारात्मकता कभी नहीं होगी और बच्चों के चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहेगी।'' इस सवाल का जवाब देकर उन्होंने जजों का दिल जीत लिया। इस शो का आयोजन पांच बार एमी अवॉर्ड जीत चुके स्टीव हार्वी ने किया।