Follow Us:

पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की, न्याय की उम्मीद जताई

|

PM Modi Condemns Temple Violence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूँ। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें निंदनीय हैं और भारत के संकल्प को कमजोर नहीं कर सकतीं। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून का पालन करवाने की अपेक्षा करते हैं।”

इस घटना के बाद, विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी हिंसा की निंदा करते हुए भारत सरकार से आग्रह किया कि इस मामले को कनाडा के सामने मजबूती से उठाया जाए। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि यह निंदनीय है और किसी को भी श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने से रोकने का अधिकार नहीं है।

 

इस मामले में विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया, जिसमें कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की गई। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ब्रांपटन के हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले की निंदा करते हुए कनाडा सरकार से पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हिंसा में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की।