Follow Us:

बाली में ब्रिटिश PM ऋषि सुनक के साथ पहली बार मिले PM नरेंद्र मोदी

|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में G-20 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. यहां उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की. ब्रिटिश पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक से पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात है. भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन में हुई राजनीतिक अस्थिरता और लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद अक्तूबर में कंजरवेटिव पार्टी के प्रमुख और यूके के पीएम बने हैं.

 

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने G-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से गर्मजोशी ले मुलाकात की. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मिले. पीएम मोदी ने यहां खाद्य एंव ऊर्ज सुरक्षा पर आयोजित सत्र को संबोधित भी किया.

 

इस दौरान पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि हमें यूक्रेन में युद्ध रोकने के लिए कूटनीति के रास्ते पर लौटने का समाधान खोजना होगा. पीएम ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध ने दुनिया में कहर बरपाया है. इसके बाद उस समय के नेताओं ने शांति मार्ग अपनाने का गंभीर प्रयास किया और अब हमारी बारी है.